रामपुर : अखलेश यादव का बड़ा बयान, यूनिवर्सिटी के लिए साइकिल रैली की जाएगी
रामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आज़म खान के परिवार से मुलाकात की।
रामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आज़म खान के परिवार से मुलाकात की। सांसद आजम खां के घर जाकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा ओर बेटे अदीब आज़म खान से मुलाकात की।
आपको बता दें कि आजम खां 26 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में हैं। आजम खां के जेल जाने के बाद अखिलेश यादव का यह रामपुर का पहला दौरा था।आजम खां और अब्दुल्ला अभी भी जेल में हैं। अखिलेश यादव ने रामपुर में इस बात की घोषणा की वो जोहर यूनिवर्सिटी के लिए साइकिल रैली शुरू करेंगे। उन्होंने कहा आज़म खान और दर्ज सभी केस झूठे है। उन्होंने कहा इस सरकार ने उनके ऊपर भी झूठा मुकदमा लगाया वैश्विक महामारी का।
यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी
अखिलेश यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटीज के साथ आम जनता साथ है। मुझे लगता है कि जनता सड़को पर आयेगी। ओर हम ये कहकर जा रहे है कि यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए साइकिल यात्रा बजट के बाद निकलेंगे।आज़म खान के परिवार की नाराजगी पर अखिलेश बोले की हमारा उनका एक दिन का जुड़ाव नही है। किस ज़माने से हम लोग एक है।
अखिलेश यादव ने रामपुर डीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो डीएम है उनको हम ही लाएं थे गलती तो हमारी है।ये किन किन से हमसे सिफारिश करवा रहे थे। वो सपा सरकार में आये थे। जिन लोगो ने उनकी सिफारिश की थी उन्होंने कहा कि की ये ऐसे अधिकारी है कि जो कहोगे वो करेगे। अपने कैडर में वापस न जाना पड़े इस लिए ये अन्याय किया जा रहा है। धरती पर सबसे तेज़ बदलने वाली कोई चीज़ होती है तो वो पुलिस और अधिकारी होते है। अभी ये अन्याय कर रहे है। सरकार बदलेगी तो चाय पिलाएगी।
अखिलेश यादव ने जोहर यूनिवर्सिटी की ज़मीन निहित करने के मामले में कहा कि कागज़ की जो गलती है उनको आप यूनिवर्सिटी छीन रहे हो। ये बीजेपी याद रखे जिसके शीशे के घर होते है वो पत्थर नही फेका करते दुसरो के घर पर। ऐसा नही है कि उनकी सब यूनिवर्सिटी लीगल बनी हुई है या उनके सब नक्से पास है। मुख्यमंत्री आवास का ही नक्शा पास नहीं है।
Report-Zeeshan Khan
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :