उन्नाव : निराला प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य होगा आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 24 जनवरी से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा,

मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 24 जनवरी से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत जिला स्तरीय विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं के बारे मेें कार्यक्रम और स्टाॅलों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशः महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान विषय पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर प्रतिभाग करने वाले विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों आयोजन पूरी निष्ठा एवं लगन से सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें – संतकबीरनगर: पीड़िता ने लगायी गुहार साहब.. पति की मौत के बाद उनके भाई करते हैं मारपीट और …पुलिस

मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति आज सुबह 11ः00 बजें मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ,विकास भवन में उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को आधार बनाकर सभी विभाग विशेष कार्ययोजना संचालित करे तथा संबंधित विभागों में रोजगार के अवसर के साथ क्रियान्वयन की पूरी रूपरेखा भी प्रस्तुत करेगे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उ0प्र0 के उन विशेष महानुभावों का सम्मान किया जायेगा , जिन्होने विगत वर्षो में अपने क्षेत्र में प्रेरक तथा विशेष महत्व के कार्य किये है, जिससे प्रदेश की ख्याति देश-विदेश में फैली है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 जनवरी को रविवार का दिन है इसलिए कार्यक्रम में आरोग्य मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर आदि लगाये जाने सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन में विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी जाये तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण-पत्र वितरीत कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कोविड-19 के समस्त निर्देशों का पालन करते हुए संचालित करायेगे। उन्होने समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, नगर विकास विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, अल्पसंख्यक, युवा कल्याण, उद्योग,आयुष विभाग आदि संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में जो कार्ययोजना बनायी जायेगी उन्हेें आमजन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए लाभ प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर NRHM, पंचायत विभाग के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Report- Sumit yadav

Related Articles

Back to top button