IND Vs ENG: खेलने से पहले ही इंग्लैंड की टीम ने मान ली हार !, कप्तान ने कही ये बड़ी बात…
पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने बड़ी बात कही है. जो रूट ने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए विराट टीम ने ऐतिहासिक जीत टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद शानदार थी.
पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट को लेकर इंग्लैंड के कप्तान (Joe Root) ने बड़ी बात कही है. जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए विराट टीम ने ऐतिहासिक जीत टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद शानदार थी. विराट कोहली की टीम को ऐसे में उसी की धरती पर हराना बहुत मुश्किल होगा. इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा.
जो रूट (Joe Root) ने आगे कहा, यह शुरूआत से लेकर अंत तक सीरीज थी जिसमें कुछ शानदार क्रिकेट खेला गया. उन्होंने (Joe Root) कहा कि, जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया उससे टीम के जज्बे, संघर्ष, लचीलापन और टीम की गहराई दिखाई दी. उन्होंने टीम इंडिया इस समय आत्मविश्वास से भरी है ऐसे में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
यह भी पढ़ें- इस युवा क्रिकेट खिलाड़ी पर लगा महिला के साथ रेप करने का गंभीर आरोप, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम…
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम दो महीने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे में इंग्लैंड भारत के साथ चार टेस्ट, पांच टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यह मैच फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक खेले जाएंगे. कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के बाद भारत पहली बार क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करेगा.
सबसे पहले भारत इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. उसके बाद पांच टी20 और फिर वनडे मैच में भिड़ेगी. ये सीरीज चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में खेली जाएगी.
आपको बता दें कि, टी20 की सीरीज अहमदाबाद में खेले जाने हैं. इसके साथ ही दो टेस्ट मैच चेन्नई और तीसरा, चौथा अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :