बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, डाक विभाग में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। विभाग ने डाक सेवक की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 4269 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। विभाग ने डाक सेवक की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 4269 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 23 जनवरी तक बढ़ा गयी है। इससे पहले आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2021 थी। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया एक महीने पहले यानी कि 21 दिसंबर, 2020 से शुरू हुई थी।

ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10वीं पास होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स
ग्रामीण डाक सेवक (गुजरात)-1826 पद
ग्रामीण डाक सेवक (कर्नाटक)-2443 पद
ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके अलावा नियमानुसार आरक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु में छूट नहीं होगी। वहीं इसी पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि स्ष्ट/स्ञ्ज वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन
ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी जैसे वेतन सहित अन्य शर्तों की जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button