वाहन चोरी के आरोप में 3 छात्र काबू, आरोपियों से सात दो पहिया वाहन, एक कार बरामद
यूटी पुलिस के थानों की मुस्तैदी के चलते वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरो की पुलिस आए दिन लगातार धर पकड़ कर रही है।
यूटी पुलिस के थानों की मुस्तैदी के चलते वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरो की पुलिस आए दिन लगातार धर पकड़ कर रही है। वही वीरवार दोपहर बाद आईटी पार्क थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने के मामले में 3 आरोपी शातिरों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौली जागरा के रहने वाले 19 साल के निहाल गौतम, सूरज और मनीमाजरा के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें – संतकबीरनगर: पीड़िता ने लगायी गुहार साहब.. पति की मौत के बाद उनके भाई करते हैं मारपीट और …पुलिस
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 26 जनवरी को मध्य नजर रखते हुए डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह की सुपर विजऩ में थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर शादी लाल और उनकी टीम द्वारा वीरवार दोपहर बाद इंदिरा कॉलोनी कंपलेक्स के पास नाका लगा रखा था पुलिस नाके के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान मोटरसाइकल पर सवार आरोपी शातिर नाके पर आए तो पुलिस ने उन्हें रोककर कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो आरोपी आनाकानी करने लगे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके पास चोरी का मोटरसाइकिल है। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके पास 6 अन्य चोरी किए गए मोटरसाइकिल और कार भी है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 7 दो पहिया वाहन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :