बलिया: मरीज की जगह एंबुलेंस में हो रही सरकारी शराब की तस्करी, पुलिस ने…

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लाखों रुपये की सरकारी शराब बरामद की है. ये तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और यूपी से शराब की तस्करी करके बिहार लेकर जा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस (police) ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस (police) ने तस्करों के पास से लाखों रुपये की सरकारी शराब बरामद की है. ये तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और यूपी से शराब की तस्करी करके बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस ने इन तस्करों को एक एंबुलेंस के साथ हल्दी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. 180 लीटर बरामद की गई शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

सूत्रों का कहना है कि, ये शराब सरकारी ठेकों से खरीदकर बिहार ले जाई जा रही थी. इस तस्करी में शराब की दुकानों के मालिकों की भी मिलीभगत रहती है और ये कुछ लोगों की मदद से बिहार में शराब की बिक्री करवाते हैं.

यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी

बता दें कि, पुलिस (police) की गिरफ्त में ये शराब तस्कर उस समय आए जब पुलिस हल्दी चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सामने से एक एंबुलेंस आती हुई दिखाई दी. पुलिस को इसमें बैठे दोनों युवक कुछ संदिग्ध दिखाई दिए तो उन्होंने रुकने का इशारा किया. जिसपर ये भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने एंबुलेंस को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. एंबुलेंस की तलाशी लेने पर उसमें लाखों रुपये की सरकारी शराब बरामद हुई. पुलिस ने एंबुलेंस में बैठे दो शख्सों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि, वो शराब को बिहार लेकर जा रहे थे. उन्होंने खुद को बिहार का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं एसपी विपिन टाडा ने बताया कि, ये तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जो शराब बरामद की गई है वो सरकारी दुकानों पर बेची जाने वाली शराब है. ऐसे में पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े दुकान मालिकों का पता लगाने में जुट गई है.

रिपोर्ट- नरेन्द्र मिश्र, बलिया

Related Articles

Back to top button