Motivational Story: हौसले में कमी नहीं, एक ख्वाब टूटा है, पर कोशिशें थकी नहीं…..

इस से बेहतर कर दिखायेंगे, हौसले में कमी नहीं, एक ख्वाब टूटा है, पर कोशिशें थकी नहीं.....

बाराबंकी। बैसाखी के सहारे 52 सीढ़ियों को चढ़कर जिम में पसीना बहाने वाले युवक के हौसले बुलंद है। युवाओं के बीच फिटनेस को लेकर जिम में बहा रहा पसीना।

इस से बेहतर कर दिखायेंगे, हौसले में कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है, पर कोशिशें थकी नहीं…..

ये कहना है बाराबंकी के मोहम्मद फैजान का, जिन्होंने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान से प्रेरित होकर तमाम लोगों के बीच बैसाखी के सहारे सेहत के लिए जिम में बहाते हैं पसीना।

ये भी पढ़ें – कन्नौज: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो भाईयों को पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सुनाया ये ऐतिहासिक फैसला

बातचीत के दौरान मोहम्मद फैजान ने बताया कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर शरीर को फिट रखने के लिए सोचा उन्होंने कहा शरीर से नही इंसान दिमाक से स्वास्थ्य होना चाहिए बैसाखी के सहारे 52 सीढ़ियों को चढ़कर जिम पहुँचते है,और आज उनका एक पैर खराब होने के बावजूद जिम की मशीनो पर वो हर एक एक्सरसाइज करते है जो सेहत को फिट रखती है

सच ही कहते है जिस इंसान के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है हौसला होना हर इंसान के लिए बहुत जरुरी होता क्योकि उसी मदद से वह अपनी सभी तरह की मुसीबतो से छुटकारा पा सकता है जैसे बाराबंकी के फैजान कर रहे है !

Related Articles

Back to top button