PM मोदी ने कर्नाटक में मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा शहर के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। इस घटना में कई अन्य घायल भी हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा शहर के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। इस घटना में कई अन्य घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें – संतकबीरनगर: पीड़िता ने लगायी गुहार साहब.. पति की मौत के बाद उनके भाई करते हैं मारपीट और …पुलिस

मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “शिवमोगा में मजदूरों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।” उन्होंने दुर्घटना से प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शोक व्यक्त करते हुए घटना की तत्काल रिपोर्ट मांगी और एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह घटना ट्रक में रखी जिलेटिन की छड़ों में शक्तिशाली विस्फोट से हुई। विस्फोट के कारण शहर के लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर निकल आए थे। शहर के बाहरी इलाके में स्थित हनासोडू गांव के पास जबर्दस्त धमाका हुआ था और जेलेटिन की छड़ों से भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। सूत्रों के अनुसार सभी पीड़ित बिहार के रहने वाले थे और स्टोन क्रशिंग स्थल पर मजदूरी करते थे।

Related Articles

Back to top button