जौनपुर : डॉ मनोज कुमार यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरसठी में आये प्रवासी लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर : देश इस समय कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में भगवान का दूसरा रूप हमारे डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बगैर हमारा इलाज कर रहे हैं. ये डॉक्टर्स हमारे घर-घर आकर हमारा इलाज कर रहे हैं और हमें कोरोना के प्रति बरतने वाली सावधानियां बता रहे हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही भगवान रूपी डॉक्टर मनोज कुमार यादव के बारे में जिन्होंने कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किये बगैर बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का बीड़ा उठाया है.

डॉ मनोज कुमार यादव ने ग्राम पंचायत गोहका विकासखंड बरसठी में आये प्रवासी लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण :-  

Covid 19 का पालन करते हुए और सभी परदेसियों को पालन कराते हुए आज हमारे ग्राम पंचायत गोहका विकासखंड बरसठी जौनपुर उत्तर प्रदेश मे प्रत्येक प्रांत से आए हुए प्रत्येक परदेसियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ मनोज कुमार यादव प्रधान तथा प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के द्वारा किया गया.

इन सुविधाओं से किया गया स्वास्थ्य परीक्षण:- 

थर्मल स्कैनिंग, पाइल्स, ऑक्सीजन, बीपी, शुगर तथा सभी का परीक्षण करते समय पूरे शरीर को सैनिटाइजर किया गया और हर एक व्यक्ति को मार्क्स भी वितरण कराया गया.

साथ ही साथ सभी को 21 दिन होम क्वारंटाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया गया. साथ में यह भी बताया गया कि यदि आप होम क्वारंटाइन टाइम का पालन नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा लगभग 234 परदेसियों का परीक्षण किया गया. जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये. डॉ मनोज कुमार यादव ने भारत देश के प्रत्येक देशवासियों के इस विकट परिस्थिति में सभी भाई बहन स्वस्थ रहें ईश्वर से यही कामना की.

Related Articles

Back to top button