सड़क सुरक्षा सप्ताह: झांसी में ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु MLA और DM ने लोगों को दिलाई शपथ
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के तहत आज (गुरुवार) जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के तहत आज (गुरुवार) जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। संभागीय परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और सदर विधायक रवि शर्मा ने किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सड़क, सड़क पर चलने वाले वाहन और वाहनों को चलाने वाले चालकों व उसमें बैठने वाले लोगों के जीवन के प्रति चिंतित हैं। गुरु शिष्य की परंपरा वाले इस देश में सभी लोग वाहन चलाना तो बिना तकनीकी रूप सर दक्ष लोगों से सीख लेते हैं, लेकिन सड़क पर लगे साइन बोर्ड के अर्थ को समझने और समझाने के लिए कोई भी आगे नहीं आता। हमारी कोशिश है कि सभी लोग इन संकेतकों को समझें, ताकि अपने साथ-साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के भी जीवन की रक्षा कर सकें।
ये भी पढ़ें – Farmers Protest: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने किसान यूनियन कही ये बड़ी ये बात…
सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संकेतकों के संबंध में स्कूलों में पाठ्यक्रम होना चाहिए। हमारी कोशिश है कि घर-घर संकेतों के अर्थ को सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से पहुंचाया जाए। इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :