झाँसी : सपा कार्यकर्ता का अपहरण कर लूट, मारपीट कर भागे हमलावर
समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता का अपहरण कर उसके साथ की गई लूट व मारपीट की घटना को लेकर आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता का अपहरण कर उसके साथ की गई लूट व मारपीट की घटना को लेकर आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद
बताया जाता है कि झाँसी के कस्बा चिरगांव निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की यादव समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रूपेश नाम का एक व्यक्ति उन्हें लगातार फोन पर जिला अध्यक्ष से मिलवाने की बात कह रहा था । बीते रोज उन्होंने रूपेश को बुलाया । तो वह एक चार पहिया वाहन में अपने साथियों के साथ आया और उन्हें बैठाकर झांसी की ओर चल दिया। रास्ते में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी मिले जो दूसरी गाड़ी में सवार थे। विक्की ने आरोप लगाया कि रास्ते में उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई हाथ पैर बांध के बाद में उसे कहीं ले जाकर बुरी तरह मारपीट की गई। उसका मोबाइल छीन लिया गया और धमकाते हुए वहां से हमलावर भाग गए। वह किसी प्रकार अपने परिजनों से संपर्क करके घर पहुंचा और मामले की जानकारी अपने पार्टी के पदाधिकारियों को दी। सूचना लगते ही जिला अध्यक्ष महेश कश्यप व अन्य पदाधिकारी थाने पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसलिए आज सभी लोग पुलिस के अधिकारियों से मिलकर मांग करने आए हैं कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :