23 जनवरी को कोलकाता में मनाया जाएगा ‘पराक्रम दिवस’ समारोह, PM मोदी करेंगे संबोधित
भारत (INDIA) के महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले 'पराक्रम दिवस' में शामिल होने के लिए 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता जाएंगे।
भारत (INDIA) के महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले ‘पराक्रम दिवस’ में शामिल होने के लिए 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोलकाता जाने के अलावा प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरंगा पाथर भी जाएंगे, जहां पीएम 1.06 लाख भूमि पट्टा/आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
बता दें कि सरकार ने अब हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दी है।
ये भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को…
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती को केंद्र सरकार ने अब और भी ज्यादा भव्य रूप में मनाने की घोषणा की है। इससे पहले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता सर्वविदित है। नेताजी जैसे स्कॉलर, सोल्जर और स्टेट्समैन की 125वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की घोषणा हम जल्द करेंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को कोलकाता में पहले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें – मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर मोदी की शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के 200 पटुआ कलाकार 400 मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे, जिसमें नेताजी के जीवन को दर्शाया जाएगा। वहीं, पेट्रोलियम धर्मेन्द्र ओडिशा के कटक में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां नेताजी का जन्म हुआ था।
इसके अलावा गुजरात के सूरत में स्थित हरिपुरा गांव में भी नेताजी की जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां वर्ष 1938 में नेताजी (Subhash Chandra Bose) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ड्राइवर की मौत, आशा कार्यकत्री अस्पताल में भर्ती
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के साथ पक्ष-विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं और नेताजी के परिवार के सदस्यों समेत 85 सदस्यों को शामिल किया गया है।
वहीं, संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की अदम्य भावना और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा और सम्मान को याद रखने के लिए, भारत सरकार ने देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके 23 जनवरी को आने वाले जन्मदिवस को हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। नेताजी ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाई।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :