IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, शिखर धवन…
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया है. टीम से बाहर होने के बाद लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
आपको बता दें कि, मलिंग आईपीएल (IPL) के अलावा दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा ले चुके हैं. मुंबई इंडियंस के अलावा गॉल ग्लेडियेटर्स, गयाना अमेजन वॉरियर्स, जमैका तल्लावाह्स, कैंडी, केंट, खुल्ना टाइटन्स, मराठा अरेबियंस, मेलबर्न स्टार्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स के अलावा तमाम फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं.
लसिथ मलिंगा आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस लीग के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट लेने का है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को दी जगह, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को…
आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही रिलीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरसीबी (RCB) ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी (RCB) ने कुल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान विराट, कोहली, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं आरसीबी (RCB) ने एरॉन फिंच और क्रिस मॉरिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
आरसीबी (RCB) ने 2021 आईपीएल के लिए विराट कोहली,एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, शहबाज अहमद, जोश फीलिप, केन रिचर्डसन और पवन देश पांडे को रिटेन किया है.
आरसीबी (RCB) ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें मोईन अली, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल डेलस्टेन (उपलब्ध नहीं थे) और इसुरु उदाना और उमेश यादव शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल (IPL) 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :