औरैया सड़क हादसा : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी, सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व राहुल गाँधी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 81 मजदूरों को फरीदाबाद से लेकर गोरखपुर जा रहे खड़े ट्राले में डीसीएम ने मारी टक्कर. मौके पर 24 मजदूरों की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल।

हादसा शनिवार सुबह तड़के हुआ जब ट्राला सड़क किनारे खड़ा था तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे, कई थानों की फोर्स मौजूद।

20 गम्भीर रूप से घायल मजदूरों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जबकि अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। सीएमओ औरैया ने 24 लोगों की मौत की पुष्टि करी।

जिले में हुए सड़क हादसे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है.  राष्ट्रपति समेत चारों नेताओं ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने का कामना की है. बता दें, औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूर की मौत गयी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 

औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।

औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद: पीएम मोदी

 

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है-सीएम योगी आदित्यनाथ 

सपा मृतक के परिवार को 1 लाख की मदद देगी:- समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं-राहुल गांधी

उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं।मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button