दांत के साथ इन चीजों को भी चमका सकता हैं टूथपेस्ट, इसके अद्भुत फायदे नहीं जानते होंगे आप

आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए, टूथपेस्ट के यह अनोखे उपयोग –

कई बार कॉफी (Coffee) के जिद्दी दाग सफेद चादर या कपड़े पर लग जाते हैं जिसे हटाना नामुमकिन सा हो जाता है. ऐसे में टूथपेस्ट काफी काम की चीज साबित होता है. इसके लिए अगर हम नॉन जेल बेस्ड टूथपेस्ट को पुराने टूथब्रश पर लगाकर दाग वाली जगह पर रगड़ें तो दाग जाने लगते हैं.

 हम सफेद कैनवास खरीद तो लेते हैं लेकिन इन्हें साफ रखना हमें एक मुश्किल काम लगता है. ऐसे में हम टूथपेस्‍ट को पॉलिश की तरह यूज कर सकते हैं. नॉन जेल टूथपेस्ट को पुराने टूथब्रश पर लगाकर उन जगहों पर लगाएं जहां स्नीकर्स गंदे हो गए हैं. इससे मिट्टी के दाग, ग्रीस, कीचड़ के दाग आदि सब हट जाते हैं. टूथपेस्ट से रगड़ने के बाद आप इन्हें गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं.

अंगूठी, ब्रेसलेट, नेकलेस, इयररिंग्स आदि को लगातार पहनने से इनकी चमक चली जाती है. ऐसे में नॉन जेल टूथपेस्ट को सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश पर लगाकर धीरे धीरे रगड़ें. ज्वेलरी साफ होकर चमकने लगेगी.

Related Articles

Back to top button