झाँसी: चीन की कम्पनी के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे व्यापारी

चीन की एक कंपनी द्वारा झांसी के व्यापारी को नोटिस भेजने के बाद मचे हड़कंप के बीच उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल में अब संबंधित कंपनी के खिलाफ कैट के सहयोग से आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है।

चीन (China) की एक कंपनी द्वारा झांसी के व्यापारी को नोटिस भेजने के बाद मचे हड़कंप के बीच उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल में अब संबंधित कंपनी के खिलाफ कैट के सहयोग से आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है।

चाइनीस सामान का बहिष्कार कर रहा है….

इस मामले को लेकर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष तथा व्यापारिक संगठनों के सबसे बड़े घटक कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने बताया कि चीन की नापाक हरकतों को देखकर देश का संपूर्ण जनमानस चीन तथा चाइनीस (Chinese ) सामान का बहिष्कार कर रहा है और भारत सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए लोकल पर वोकल को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन 28 सितंबर 2012 को यूपीए सरकार में चीन की लेनोवो कंपनी द्वारा योग के नाम से पेटेंट करा लिया गया।

रजिस्ट्री ऑफ मुंबई द्वारा यह पेटेंट किया गया। यह सीधा भारतीय संस्कृति पर प्रहार है। आज भारतीय योग को पेटेंट किया गया। कल के दिन यह विभाग भगवान के नाम का पेटेंट करा कर उन्हें भी बेच सकता है।

ये भी पढ़ें – प्यार में पागल सिरफरे आशिक़ ने तंत्र मंत्र का लिया सहारा और तांत्रिक के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’

इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटने की धमकी दी जा रही है

उन्होंने बताया कि लेनोवो कंपनी द्वारा योग और उससे मिलते-जुलते नामों को कंपनी का नोटिस देकर आपत्ति व्यक्त की जा रही है और इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटने की धमकी दी जा रही है। इसी तरह का नोटिस झांसी की एक कंपनी योग्या इंटरप्राइजेज को दिया गया है, जबकि यह कंपनी ट्रांसफार्मर के उपकरण बनाने का काम करती है।

कंपनी के डायरेक्टर संतोष सोनी ने बताया कि उनकी कंपनी लगभग 30 साल से एमएसएमई में रजिस्टर्ड है और लगभग 16 देशों में अपना व्यापार कर रही है। लेनोवो कंपनी का यही हाल रहा तो देश में योग का नाम का इस्तेमाल करने में भी संशय बना रहेगा।

22 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा लड़ाई लड़ी जाएगी। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

जिसमें सरकार से मांग की जाएगी कि तत्काल लेनोवो कंपनी का पेटेंट निरस्त किया जाए एवं भविष्य में किसी भी भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक नाम के साथ साथ किसी भी विदेशी कंपनी को पेटेंट न दिया जाए।

2 फरवरी को संगठन द्वारा चाइना (China) के ध्वज तथा लेनोवो कंपनी का पुतला दहन किया जाएगा। जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, यह लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर लड़ी जाएगी। इस अवसर पर कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रशांत सूरी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button