सुल्तानपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जारी है चेकिंग

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 19-1-2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बस अड्डा तिराहा पर

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 19-1-2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बस अड्डा तिराहा पर भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को रोककर फिल्म उतरवाई गयी।

ये भी पढ़ें – बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनता के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि चार पहिया वाहन चलाते समय साइड मिरर को ठीक करना, सीट बेल्ट लगाना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, तथा शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने साथ साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के संबन्ध में बताया गया।

साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी नगर ,यातायात प्र नि को नगर, प्र नि महिला थाना, यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रोडवेज चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ रोडवेज बस अड्डा व डीएम तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग कर गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को रोककर फिल्म उतरवाई गयी व चालकों को चेतावनी दी गई, यदि दोबारा काली फिल्म शीशे पर चढ़ाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के तहत कुल 23 वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म उतरवाई गयी।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button