लॉक डाउन 4 का चौथा चरण 18 मई से होगा शुरू, ये मिलेगी छूट

आज पूरा देश कोरो ना महामारी से लड़ रहा है। जिसके चलते एहतियातन सरकार ने पिछले दो महीने से पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर रहा है। लॉक डाउन का तीसरा चरण १७ मई को समाप्त हो रहा है। देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन के चौथे चरण का भी ज़िक्र किया था। जिससे ये तो निश्चित हो गया कि लॉक डाउन अभी और आगे बढ़ेगा। मगर क्या ये लॉक डाउन पिछले तीन चरणों की तरह ही सख्त होगा या इसमें आम आदमी को कुछ राहत दी जाएगी?

ऐसा हो सकता है नए रंग रूप का लॉकडाउन -4

अर्थव्यवस्था को गति देने वाले सेक्टरों पर छूट.
कुछ शर्तो के साथ उद्योग धंधे, व्यापार शुरु करने की इजाजत.
रोस्टर के हिसाब से सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे.
इस चौथे लॉकडाउन में रेड जोन, कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी.
राज्यों में आर्थिक गतिविधियों पर छूट मिलेगी.
ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाई जा सकती है.
घरेलू हवाई परिवहन सेवा शुरू हो सकती है.
देश में लगातार कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है, इसके मद्देनजर 18 मई से लागू होने वाला चौथे चरण के लॉकडाउन में ये तो तय है की सबको सामान प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. लेकिन ये भी तय है की पिछले चरण के लॉकडाउन की तरह से सबकुछ लॉकडाउन नहीं होगा. माना जा रहा है की चरणबद्ध तरीके से थोड़ी थोड़ी रियायतें बढ़ती रहेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का चौथा चरण थोड़ा राहत देने वाला रहेगा.

Related Articles

Back to top button