IND Vs AUS: इंडिया टीम के 7 हीरो, जिन्होंने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास, बनाए ये कमाल के रिकॉर्ड…

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से गाबा के मैदान पर तिरंगा लहरा दिया.

इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से गाबा के मैदान पर तिरंगा लहरा दिया. शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज को 2-1 से नाम कर लिया. इसी जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले दो बार लगातार इंडिया (India) ने इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है.

Gabba Test- ब्रिस्बेन के गाबा में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को  उसी के घर में 2-1 से हराया - The Financial Express

इस सीरीज के हीरो रहे सात ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल की तस्वीर बदल कर भारत (India) के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया. बैटिंग और बॉलिंग के जरिए टीम को जीत की इबारत लिखने में अहम भूमिका निभाई. इनमें ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन का नाम शामिल है.

शुभमन गिल ने अपनी शानदार 91 रनों की पारी खेलते हुए लोगों का दिल जीत लिया. शुभमन गिल ने ओपनर बैट्समैन के तौर आकर मुश्किल समय में अच्छी शुरूआत करते हुए टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. शुभमन ने पुजारा के साथ मिलकर 114 रनों की साझेदारी की जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

Ind vs Aus: शतक नहीं बना तो क्या, शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन में तोड़ा 50 साल  पुराना रिकॉर्ड | Ind vs Aus: Shubman Gill Breaks Gavaskar's 50 Years Old  Record At Gabba

ऋषभ पंत ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (India) को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़कर उसे अपने नाम कर लिया. इस टेस्ट मैच में उन्होंने एक हजार रन पूरे करने के साथ सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. ऋषभ पंत ने 89 रनों की दमदार पारी खेली.

Rishabh pant 23 रनों पर आउट हो गए लेकिन एक शानदार रिकॉर्ड बना गए

ब्रिस्बेन टेस्ट में शार्दुल ठाकुर असली हीरो बनकर उभरे हैं. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने कुल 7 विकेट झटके और बल्ले के साथ 67 रन भी बनाए. इसके अलावा शार्दुल ने दो बेहतरीन कैच भी पकड़े .

रवि शास्त्री के एक 'मंत्र' से बढ़ गया शार्दुल ठाकुर का जोश, फिर ब्रिस्बेन  में उड़ाए कंगारुओं के होश | Shardul Thakur wants to win over Aussie crowd  in Brisbane test

वाशिंगटन सुंदर ने अपने डेब्यू मैच में ही बल्ले से कमाल करते हुए 62 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी झटके. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की.

India vs australia Brisbane test: Washington Sundar equals 72 years old  record of Dattu Phadkar | India vs Australia 4th Test: Washington Sundar ने  की 72 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बने

मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कंगारुओं के होश उड़ा दिए. टेस्ट की दूसरी पारी में पहली बार पांच विकेट लिए. इसके साथ ही सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ज्यादा स्कोर नहीं बनाने दिया.

Brisbane Test: 5 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने किया पिता को याद, बताया- कैसे  मां ने दी ताकत | Ind vs Aus: Siraj Misses His Father After Birsbane 5-for,  Thanks Mother For Support

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी और ब्रिस्बेन दोनों टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली. पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और विकेट पर मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखा. पुजारा ने 56 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया (India) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Cheteshwar Pujara Becomes The 11th Indian Batsman To Score 6000 Runs In  Test Cricket | चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन  बनाने वाले 11वें भारतीय बने

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ब्रिस्बेन में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए. टी नटराजन की जबरदस्त गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया. नटराजन के पास सटीक यॉर्कर और दमदार बाउंसर्स हैं जिसकी दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया.

नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी  उपलब्धि india-vs-australia t Natarajan and washington Sundar 3-wicket hauls  in the same Test innings for India

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड

Related Articles

Back to top button