सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में हुई 90 अंकों की बढत

पिछले दो कारोबारी सत्र में लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को फिर गुलजार हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 336 अंकों की तेजी के साथ 48,900.31 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 14371 पर खुला.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी सबसे अधिक नुकसान में रहा . इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट रही . इसके साथ ही सन फार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डा । रेड्डीज प्रयोगशाला और मारुति के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई . इसके उल्टा रिलायंसस इंडस्टूीज, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में बढ़त का रुख रहा .

रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीतिक प्रमुख बिनोद मोदी ने बोला कि वैश्विक बाजारों के रुख का कारोबारी धारणा पर लगातार प्रभाव बना रहा . यही वजह रही कि घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही . अन्य एशियारई बाजारों में शंघाई और हांग कांग सकारात्मक रुख के साथ बंद हुये वहीं सोल और टोक्यो में गिरावट रही . यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही .

मुख्यत: बैंक और वित्तीय शेयरों की बदौलत शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी में तेजी वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, डिवीज लैब और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button