फिरोजाबाद : सिरसागंज सीएससी का मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचिक निरीक्षण

आप को बतातें उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज सीएससी में उस समय हडकंप मच गया जब आज फिरोजाबाद मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने अचानक सिरसागंज सीएससी का औचक निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज सीएससी में उस समय हडकंप मच गया जब आज फिरोजाबाद मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने अचानक सिरसागंज सीएससी का औचक निरीक्षण किया। जहाँ निरीक्षण के दौरान सिरसागंज सीएससी में मौजूद डाक्टरों में हडकंप मच गया। वहीं फिरोजाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सिरसागंज सीएससी में ऑपरेशन थिएटर ,महिला रिलेवरी रुम , ओपीडी एक्स रे पैथोलॉजी, किचन रुम व जरनल वार्ड एवं कोरोना वैक्सीन के लिये बनाये जा रहे स्टॉक दवाई रूम आदि जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया।

 

 

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी

सीएससी में दवाई स्टॉक रूप में पहुंच कर दवाई स्टॉक रजिस्टर को भी बारीकी से चैक किया। जहाँ सिरसागंज स्वास्थ केंद्र में साफ सफाई व संक्रमण से बचाव और रख रखाव की स्थिति को देखा और उसे अधिक बहतर बनाये जाने के लिये निदेश दिये। वहीं उन्होंने जया बचा रूम मैं कुछ मरीज महिलाओं से अस्पताल मैं मिलने वाले खान पान को लेकर विशेष बात की और वहीं सीएससी में उन्होंने कही जगहों पर साफ सभाई को लेकर कुछ नाराजगी जाहिर करते हुये सिरसागंज सीएससी में मोजूद चिकित्सक अधीक्षक डाक्टर कपिल यादव को साफ सभाई को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये गये हैं। इस दौरान उनके साथ सिरसागंज चिकित्सक अधीक्षक डाक्टर कपिल यादव ,डाक्टर एस के अग्रवाल डाक्टर महेश यादव ,शिव शंकर शर्मा वार्ड ब्लॉय आदि मोजूद रहे।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button