कड़ी सुरक्षा के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे वृंदावन, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

मथुरा। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजामात किए हैं।

मथुरा। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजामात किए हैं। चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) दो दिन के नगर प्रवास पर वृंदावन पहुंचे। मोहन भागवत संघ के प्रमुख केंद्र केशव धाम में ब्रज के संतों से मुलाकात के अलावा संघ के प्रचारकों के साथ देशहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चिंतन करेंगे।

इसी क्रम में संघ प्रमुख (Mohan Bhagwat) द्वारा विद्या भारती संचालित रामकली विद्या भारती विद्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा भागवत की सुरक्षा के दृष्टिगत जेड प्लस श्रेणी मुहैया की गई है, जिसके अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी…

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी, 11 निरीक्षक, 40 उप-निरीक्षक, 200 आरक्षी, एक प्लाटून पीएसी के अलावा दमकल विभाग की दो गाड़ियां दमकल कर्मियों के साथ तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात, जज्बा…

प्रवास स्थल केशव धाम के आसपास के इलाके में निवासरत और आवाजाही कर रहे लोगों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो व स्थानीय गुप्तचर इकाई कड़ी नजर बनाए हुए है। साथ ही केशव धाम की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर बेरिगेटिंग लगाकर आवागमन वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button