इंग्लैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 35) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 21) की सधी हुई पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 35) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 21) की सधी हुई पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर:अब तक व्यवसायी विजय भान शुक्ला के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी जिले की पुलिस

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 74 रन का लक्ष्य दिया था और इंग्लैंड ने अंतिम दिन तीन विकेट पर 38 रन से आगे खेलना शुरु किया और 24.2 ओवर में तीन विकेट पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान जो रुट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रुट ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button