ट्रैक्टर रैली पर रोक वाली याचिका की सुनवाई बुधवार के लिए टली

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली पर रोक संबंधी याचिका की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई बुधवार तक के लिए टल गयी है।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली पर रोक संबंधी याचिका (petition) की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई बुधवार तक के लिए टल गयी है। दिल्ली पुलिस की याचिका सोमवार को मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। 

ये भी पढ़ें – बस्ती में कलयुगी बहू ने अपनी सास और दिव्यांग ननद का किया ये हाल, लोग हैं हैरान

लेकिन न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि किसान आंदोलन की सुनवाई करने वाली बेंच ही इस मामले की सुनवाई करेगी। आज मुख्य न्यायाधीश के साथ दो अन्य न्यायाधीश बैठे थे।

इसे दिल्ली पुलिस को तय करना है

न्यायमूर्ति बोबडे ने सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली में प्रवेश का सवाल कानून-व्यवस्था की विषय है और दिल्ली में कौन आएगा या नहीं, इसे दिल्ली पुलिस को तय करना है।

न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि प्रशासन को क्या करना है और क्या नहीं करना है, न्यायालय नहीं तय करेगा। अब इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को होगी।

Related Articles

Back to top button