IND Vs AUS: जीत के साथ ही भारत तोड़ देगा 70 साल पुराना ये रिकॉर्ड…

ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि लक्ष्य के बड़ा होने के साथ ही बारिश भी अपना रंग दिखा रही है.

ब्रिस्बेन (Brisbane) में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि लक्ष्य के बड़ा होने के साथ ही बारिश भी अपना रंग दिखा रही है. इसी वजह से अभी मैच रुका हुआ है. अगर भारतीय टीम मैच को अपने नाम कर लेती है तो जीत के साथ ही 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं और रोहित 4 रन बना लिए हैं. ब्रिस्बेन (Brisbane) में गाबा के मैदान पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए 1951 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी जब उसने 236 रन बनाकर इतिहास रच दिया था.

ब्रिस्बेन (Brisbane) में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने 328 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे. सिराज ने 73 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 61 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है.

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: सिराज और शार्दुल की जादुई गेंदबाजी के सामने ढेर हुए कंगारू, सिर्फ इतने रनों पर सिमटी टीम

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरी पारी में भारत की तरफ शार्दुल और वाशिंगटन की जोड़ी ने विरोधी टीम के धुरंधरों के होश उड़ा दिए. शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने 123 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टीम को संकट से निकाला. टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 67 रन बनाए.

दोनों की इस ऐतिहासिक पारी को लेकर जमकर तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इन दोनों की सराहना की है. पोंटिंग ने कहा कि, उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का जज्बा और धैर्य दिखाया वह शानदार था. उन्होंने खेल के दौरान कोई भी जोखिम उठाने से दूर रहे. उनकी साझेदारी शानदार थी. बिल्कुल वैसी जिसकी उस समय भारतीय टीम को जरूरत थी. वे कुछ टेस्ट अनुभव के साथ ऐसा करने में सफल रहे.

Related Articles

Back to top button