Volkswagen ने अपनी नई एसयूवी का टीजर किया रिलीज़, इस मूल्य के साथ भारत में होगी लांच
जर्मन की कार निर्माता कंपनी Volkswagen (वॉल्क्सवेजन) भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल में वॉल्क्सवेजन इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने कंपनी की एक नई एसयूवी का टीजर कर दिया है। कंपनी की मानें तो आने वाली एसयूवी को बिक्री के लिए मार्च 2021 तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
बता दें कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, इसका नाम क्या होने वाला है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये यह कार Volkswagen की एटलस क्रॉस हो सकती है। इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हो सकता है ये कंपनी की आगामी योजनाओं को मद्देनजर रखते हुए कोई और कार हो।
कंपनी ने बीते साल 2020 में भी मार्च माह में अपनी एसयूवी T-Roc (टी- रॉक) को भारतीय बाजार में उतारा था। T-Roc को भारतीय बाजार में कंप्लीट्ली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर लॉन्च किया गया था। Volkswagen T-Roc कंपनी की इंडिया 2.0 प्रॉजेक्ट के तहत पेश की गई दूसरी एसयूवी थी।
पिछले लंबे समय से Volkswagen की टैगुन सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कंपनी अपनी इस मिड साइज़ एसयूवी Taigun के नए मॉडल को भारत में इसी साल लांच करने वाली है। जिसे मार्च तक घरेलू बाज़ार में इसे बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :