सात विकेट से दी करारी शिकस्त, इस खिलाड़ी को दिया गया ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब…

इंग्लैड और श्रीलंका के बीच गाल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 74 रनों की दरकार थी जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इंग्लैड (england) और श्रीलंका के बीच गाल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड (england) को जीत के लिए सिर्फ 74 रनों की दरकार थी जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाकर मैच ऑफ द मैच रहे.

श्रीलंका की तरफ से दिए गए आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (england) को चौथे दिन अपने तीन विकेट गंवाने पड़े. लेकिन बाद में स्थिति को संभालते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर जीत का परचम लहरा दिया. जॉनी बेयरस्टो 35 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ डैन लॉरेंस ने 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक से नाराज हैं उनके पिता, कही ये बड़ी बात…

बेयरस्टो ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए वहीं लॉरेंस ने नाबाद 52 गेंदों में 21 रन बनाए.इस दौरान उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.

बता दें कि, श्रीलंका अपनी पहली पारी में महज 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद इंग्लैंड (england) के कप्तान जोए रूट ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा जिसमें उन्होंने 228 रन बनाए.

Related Articles

Back to top button