बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी…

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए 16 जनवरी से पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए 16 जनवरी से पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई। इसी दौरान प्रदेश के देवास में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) का टीका लगने के अगले दिन ही देवास के प्रसिद्ध डॉक्टर योगेश वालिंबे (Dr. Yogesh Valimbe) कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रोटोकॉल के मुताबिक, डॉ. वालिंबे का कोरोना टेस्ट हुआ, जो कि पॉजिटिव आई। डॉक्टर के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल, वे अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हालांकि, डॉक्टर योगेश वालिंबे पहले से बीमार चल रहे थे, टीका (vaccine) लगवाने के बाद शनिवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि डॉक्टर योगेश वालिंबे के संपर्क में सांसद, विधायक और कलेक्टर भी आए थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: जानें, आखिर क्यों सिर्फ 23 रन बनाकर भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए ऋषभ पंत ?

दरअसल, देवास जिला अस्पताल में शनिवार को सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका (vaccine) लगाया गया। टीका (vaccine) लगवाने वालों की लिस्ट में डॉ. योगेश वालिंबे का नाम भी शामिल था। सुबह 11 बजे उन्होंने जिला अस्पताल में तीसरे नंबर पर वैक्सीन लगवाई, जिसके बद वह आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में भी रहे। इससे पहले डॉ. वालिंबे देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पंवार, कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले थे।

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात, जज्बा…

डॉक्टर योगेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देवास प्रशासन सक्रिय हो गया है और डॉ. वालिंबे के कॉन्टैक्ट में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गया है।

Related Articles

Back to top button