आजमगढ़ : अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान हुक्का बार का मालिक फरार हो गया जबकि वहां मौजूद बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान हुक्का बार का मालिक फरार हो गया जबकि वहां मौजूद बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में मौजूद लोग बिना मास्क लगाए और कोविड-19 का पालन भी नहीं कर रहे थे। पुलिस ने चार युवती सहित 25 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस हुक्का बार में तलाशी कर रही है और तलाशी के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
ये भी पढ़ें – बिजनौर: जब दामाद पर सवार हुई ऐसी हैवानियत कि सास-ससुर के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर के सामने ब्रदर्स क्लब के नाम से रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाली व सिधारी थाने की पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हुक्का बार चलता मिला और काफी संख्या में लोग वहां मौजूद मिले। पुलिस की इस छापेमारी के बाद हुक्का बाद में हड़कंप मच गया भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने वहां मौजूद युवक व युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि हुक्का बार में मौजूद लोग कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे थे । और बिना मास्क लगाए मौजूद थे। पुलिस को देखकर हुक्का बार का मालिक तो फरार हो गया है और हुक्का बार की तलाशी की जा रही है कि इसमें और मादक पदार्थ क्या-क्या है उसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी ली जाएगी किया हुक्का बार कब से चल रहा था।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :