झाँसी: हारून ने जीती मैराथन, सचिन को मिला दूसरा स्थान

झांसी के ग्राम पिपरा में स्व दीपचंद्र यादव (लल्ला) की पुण्य स्मृति में 200 मीटर अखिल भारतीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओंं ने प्रतिभाग किया।

झांसी के ग्राम पिपरा में स्व दीपचंद्र यादव (लल्ला) की पुण्य स्मृति में 200 मीटर अखिल भारतीय मैराथन (marathon) दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओंं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने की

इसमे प्रथम स्थान हारून हुसैन भोपाल ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर मऊरानीपुर के सचिन राजपूत तथा तृतीय स्थान पर झांसी के अंशुल रजक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने की।

ये भी पढ़ें – बिजनौर: भतीजे को अपनी चाची से हो गया था प्यार, दोस्तों के साथ मिल कर डाला ये ‘खौफनाक काम’

इस दौरान उन्होंने कहा है कि ऐसी marathon प्रतियोगिताओं से युवाओं कौशल और खेल में निखार आता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ सहित जिले के कई समाजवादी नेता मौजूद रहे। अखिल भारतीय मैराथन (marathon) दौड़ के आयोजक आलोक प्रताप सिंह( गुड्डा यादव) सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button