सर्दियों के मौसम में कुछ इस तरह इस तरह स्टोल कैरी करके आप भी खुद को बना सकती हैं स्टाइलिश
सर्दियों में सर्दी से बचने के लिए लड़कियां स्टाइलिश डिजाइन की स्वेटर का प्रयोग करती है। जिससे वे स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं और सर्दी से भी बच सकती है। आज हम आपके लिए स्कार्फ़ के ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आप सर्दी से भी बच पाएंगी। आइए जानते हैं कि आप जीन्स के साथ किस तरह के स्कार्फ़ कैरी कर सकती है।
ड्रेस के साथ स्टोल
सर्दियों में आपको अलग-अलग स्टाइल के स्टोल मिल जाएंगे. अगर आप जींस पहन रही हैं तो उस पर कैजुअल स्टोल्स पहन सकती हैं. लेकिन अगर आप ड्रेस पहन रही हैं तो ट्रेंच कोट के साथ स्टोल्स को पेयर अप करें. इससे आपका लुक स्टाइलिश और एलीगेंट लगेगा.
साड़ी के साथ स्टोल्स
साड़ी के साथ स्टोल सुनकर अजीब लग रहा है. आमतौर पर हम वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टोल्स को कैरी करना पसंद करते हैं. लेकिन ये लुक भी काफी अच्छा लगता है. अगर आप किसी पार्टी या इवेंट में इस लुक को ट्राई करने की सोच रही हैं तो स्टोल का कलर और साड़ी का कलर कॉन्ट्रास्ट नहीं होना चाहिए.
फॉर्मल लुक के साथ स्टोल्स
आप ऑफिस में फॉर्मल लुक के साथ स्टोल्स ट्राई कर सकती हैं. हर दिन आपको अलग लुक देगा. ऑफिस में चमक धमक वाली स्टोल्स की जगह सिंपल और सोबर लुक के स्टोल्स का ट्राई करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :