मेरठ: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविद कुमार को पड़ा दिल का दौरा हुई मौत

 मेरठ सरूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविद कुमार (45) की शनिवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीने में तेज दर्द होने पर पहले उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था

मेरठ सरूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविद कुमार (45) की शनिवार रात हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। सीने में तेज दर्द होने पर पहले उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से लालकुर्ती स्थित मेट्रो अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 Police Station In-charge Inspector Arvid Kumar
Police Station In-charge Inspector Arvid Kumar

अरविद कुमार 2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा भर्ती

सूचना पर एसएसपी और एसपी देहात समेत अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के बनती खेड़ा निवासी अरविद कुमार 2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें – बिजनौर: जब दामाद पर सवार हुई ऐसी हैवानियत कि सास-ससुर के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’

वर्तमान में वह सरूरपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक थे। शनिवार शाम को रिश्तेदार और अन्य परिचित मिलने आए थे। देर शाम अचानक उन्होंने सीने में तेज दर्द (heart attack) होने की शिकायत अन्य पुलिसकर्मियों को बताई।

चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया

उनको सीएचसी में ले जाया गया। रात में सीओ सरधना जेके शाही और सरूरपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी उन्हें लालकुर्ती स्थित मेट्रो अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े

एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात केशव कुमार और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह व अन्य पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे।

अरविंद कुमार क्राइम ब्रांच के साथ ही डायल 112 के प्रभारी भी रहे। सरधना में भी उनकी तैनाती रही थी। पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर रविवार को पुलिस लाइन लाया जाएगा।

– Manish Parashar

Related Articles

Back to top button