टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, यहाँ देखें पूरा मैच
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन का लंच सेशन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में रहाणे-पुजारा के विकेट हासिल किए. इंडिया भी हालांकि इस सेशन में 99 रन बनाने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर टिम पेन के कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए.
चेतेश्वर पुजारा ब्रिसबेन में भी बेहद संयमित अंदाज में अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे. उन्होंने कप्तान रहाणे के साथ टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था. इसके बाद ऐसा लगा कि पुजारा एक बार फिर टीम को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे हालांकि ऐसा हुआ नहीं. पुजारा ने 39वें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर एक बार फिर वही गलती की, जो वो इस सीरीज में करते आ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा 44 रन की पारी खेलकर काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर से रोहित शर्मा लिएन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन वापस लौट गए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :