जलशक्ति मंत्री करेगे सदर विधायक पंकज गुप्ता की श्रवण यात्रा का उदघाटन
जानकी कुंड परियर से आज दोपहर 12 बजे प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह व जनपद सासद करेगे यात्रा का उदघाटन
#Unnao -मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन हर भारतीय के लिये आदर्श व अनुकरणीय है, भगवान राम के पुत्र कुश ने राम मन्दिर का निर्माण कराया उसके बाद सम्राट विक्रमादित्य ने मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कराया फिर इसके बाद शुंग वंश के प्रथम शासक पुष्यमित्र ने जीर्णोद्वार कराया इतिहासकारो के अनुसार 5 वी शताब्दी में अयोध्या बौद्ध केन्द्र के रुप में विकसित हुआ 14 वी शताब्दी के बाद आतातायी आक्रान्ताओ ने हमारी धर्म, संस्कृति पर प्रहार करना शुरु किया।
हमारे प्रमुख तीर्थस्थलो में अयोध्या, मथुरा, माया काशी, कांची अवंतिका, द्वारिका है। विदेशी आक्रमणकारी बाबर 1526 में भारत आया 1528 तक उसका साम्राज्य अयोध्या तक पहुंच गया।
पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा’’ का आरम्भ
कालान्तर के तमाम झंझावातो के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भव्य राम मन्दिर के निर्माण हेतु 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन कर शुभारम्भ कर दिया गया। इस पुनीत बेला के साथ मेरे हृदय में भी अपने क्षेत्र के लोगो को रामलला के दर्शन कराने की इच्छा जागृत हुई। जिसके परिप्रेक्ष्य में ‘‘पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा’’ का आरम्भ किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – बिजनौर: जब दामाद पर सवार हुई ऐसी हैवानियत कि सास-ससुर के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’
यह बात सभापति व सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपने रिसार्ट में पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि यह धार्मिक यात्रा पूर्णतयः विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गो के लिये निःशुल्क रुप से संचालित की गयी है।
आने-जाने के साथ रहने व खाने का भी प्रबन्धन किया
यात्रा में जाने वाले भक्तो का पंजीकरण होने के उपरान्त तिथि क्रमवार उनके गांव से ही अयोध्या धाम के लिये बस प्रस्थान करेगी। यात्रा में जाने वाले भक्तो के लिये आने-जाने के साथ रहने व खाने का भी प्रबन्धन किया गया है।
ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े
यात्रा का आरम्भ 17 जनवरी 2020 को महर्षि वाल्मीकि के आश्रम लवकुश की जन्म व क्रीड़ा स्थली माता सीता की यादो को समाहित करने वाले स्थल ‘‘जानकी कुण्ड परियर’’ से किया जाना है।
यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर उप्र सरकार के जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह जी, सांसद साक्षी जी महराज मुख्य अतिथि के रुप में व विशिष्ट अतिथि के रुप में बम्बालाल दिवाकर विधायक सफीपुर, श्रीकान्त कटियार विधायक बांगरमऊ, अनिल सिंह विधायक पुरवा, बृजेश कुमार रावत विधायक मोहान मौजूद रहेगे।
विधायक गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा अयोध्या के विभिन्न दर्शनीय स्थल सरयू नदी के साथ प्रमुख 14 घाट, गुप्त द्वार घाट, कैकेयी घाट, कौशल्या घाट, पापमोचन घाट, लक्ष्मण घाट, कनक भवन, राम की पौडी, हनुमान गढ़ी, राम मन्दिर, नागेश्वरनाथ मन्दिर, देवकाली मन्दिर, जानकी महल, दशरथ महल आदि पवित्र दर्शनीय स्थलो में दर्शन कराकर वहां से प्रस्थान करेगी। इसी क्रम में निरन्तर यह यात्रा जारी रहेगी।प्रमुख रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता आनन्द अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष सुशील तिवारी, अमित त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी, सुरेन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :