पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ‘पुलिस चौपाल’ का किया आगाज़

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने लगाई चौपाल और बताया कि पुलिस के तीन प्रमुख कार्य होते हैं पहला प्रिवेंशन दूसरा इन्वेस्टीगेशन और तीसरा प्रसीक्यूशन।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने लगाई चौपाल (Chaupal ) और बताया कि पुलिस के तीन प्रमुख कार्य होते हैं पहला प्रिवेंशन दूसरा इन्वेस्टीगेशन और तीसरा प्रसीक्यूशन।

प्रिवेंशन से तात्पर्य है अपराधों की रोकथाम । निष्पक्ष और पारदर्शी रहते हुए विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण विवेचना करना पुलिस का दूसरा महत्तवपूर्ण कार्य है।

बहुत लोग विपरीत परिस्थितियों के कारण अपराध करते हैं

सम्पादित विवेचना को तर्क सहित न्यायालय में प्रस्तुत करना प्रसीक्यूशन के अन्तर्गत पुलिस का तीसरा काम है इसमें सबसे बड़ा दायरा है प्रिवेंशन का जिसमें गश्त,पिकेट, बीट पुलिसिंग,जनसुनवाई आदि से लेकर कम्यूनिटी पुलिसिंग आम जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करती है। आंकड़ों के अनुसार बहुत लोग विपरीत परिस्थितियों के कारण अपराध करते हैं।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर:अब तक व्यवसायी विजय भान शुक्ला के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी जिले की पुलिस

जिन्हे समाज की मुख्य धारा में लाना भी पुलिस का दायित्व है । ऐसे लोग रोजगार के अवसरों के अभाव में, गुमराह होने पर अथवा अपने कार्य के गैर कानूनी होने की जानकारी के अभाव में अपराध में संलिप्त हो जाते हैं ।

सुलततानपुर जनपदीय पुलिस द्वारा मिशन कायाकल्प अन्तर्गत पुलिस चौपाल (Chaupal) लगाकर ऐसे चिन्हित स्थानों पर जागरुकता अभियान आरम्भ किया जा रहा है । इस कड़ी में पहली चौपाल ग्राम पकरी थाना कोतवाली देहात में शनिवार की गयी है ।

ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े

विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित करना

आरम्भिक सर्वे में अनुसार पकरी गांव में लगभग 150 परिवार अवैध वन्यजीव अपराध में संलिप्त हैं जिनकी कुल जनसंख्या 600 है । इस गांव में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं को जागरुक कर रोजगार के अवसर प्रदान करना, बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित करना, गांव में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित करना, महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कर उनके आर्थिक क्रियाकलापों को बढाना जैसे लक्ष्य रखकर मिशन कायाकल्प का कार्य आरम्भ किया जा रहा है ।

जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश कुमार गुप्ता के सहयोग एवं समर्थन से DC, N.L.R.M. और जिला संयोजक, कौशल विकास मिशन उपस्थित रहकर रोजगार के अवसर तलाशने में मदद करेगें।

स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आयेगी,सामाज के रचनामत्क कार्य में सक्रिय व्यक्तियों, मीडिया के सुबुद्ध पत्रकारों का स्वागत है और उनकी उपस्थिति की प्रतीक्षा रहेगी।

 रिपोर्ट- संतोष पांडेय,सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button