गोण्डा: बाल शिशु गृह की व्यवस्थाएं देखकर गदगद हुए डीएम, लावरिस बच्चों से पूछा हाल
गोंडा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही (Markandey Shahi) ने पोर्टरगंज स्थित बाल शिशु गृह और दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया।
गोण्डा (Gonda) जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही (Markandey Shahi) ने पोर्टरगंज स्थित बाल शिशु गृह और दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिशु गृह में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां पर निवासित बच्चों से बात की। निरीक्षण के दौरान बाल शिशु गृह में आठ तथा विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण में आठ बच्चे निवासित पाए गए। इसके अलावा एक बच्चे का डीएम ने अपने हाथों दत्तक ग्रहण भी कराया।
बाल शिशु गृह में डीएम ने बच्चों से उन्हें दी जा रही सुविधाओं, खान-पान के प्रबन्ध व वस्तुओं सहित शैक्षिक गुणवत्ता चेक करने के लिए उनसे कुछ सवाल भी पूछे बच्चों के जवाब व वहां पर की गई व्यवस्थाओं से डीएम संतुष्ट दिखे निरीक्षण के दौरान गोंडा (Gonda) के डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि शिशु गृह में कोविड-19 प्रोेटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मी के मिचली आई, चेन पेन हुआ और फिर बेहोश हुए, अब…
वहां पर गोंडा (Gonda) जिलाधिकारी ने बच्चों को पाठन सामग्री व सूखे मेवे के पैकेट दिए निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, शिशु गृह के उपेंद्र श्रीवास्तव सहित शिशु गृह व दत्तक अभिकरण के कर्मी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :