‘योगी की मौत निश्चित है’ बोलने वाले AAP विधायक सोमनाथ भारती को अब…
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ 'योगी की मौत निश्चित है' जैसा विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath bharti) को आज (शनिवार) कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ ‘योगी की मौत निश्चित है’ जैसा विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath bharti) को आज (शनिवार) कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर जेल में बंद सोमनाथ भारती की जमानत को सुलतानपुर की एसपी/एमएलए कोर्ट ने मंजूर कर ली है, जो कि 50 हजार के दो जमानत और मुचलके पर मिली है। कोर्ट ने उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी है। हालांकि, सोमनाथ भारती को अभी जेल में रहना होगा।
दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश दौरे पर आप विधायक सोमनाथ भारती (Somnath bharti) ने अमेठी जिले में यूपी के अस्पतालों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं’। उनके इन बयान के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में अमेठी पुलिस ने सोमनाथ को रायबरेली जिले के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट के आदेश पर सुलतानपुर की जेल भेज दिया था। फिलहाल, अब उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिल गई है।
ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सोमनाथ भारती (Somnath bharti) के खिलाफ रायबरेली जिले और अमेठी जिले में दो केस दर्ज हुए थे। इनमें से एक मामले में उन्हें जमानत मिली है, जबकि दूसरे केस में उन्हें राहत नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें – अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए जुटाया जा रहा चंदा, CM योगी ने दिया दो लाख का चेक
गौरतलब है रायबरेली जिले में विधायक सोमनाथ भारती (Somnath bharti) पर एक शख्स ने स्याही फेंकी थी। इस दौरान विधायक पर मुख्यमंत्री योगी पर टिप्पणी और पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा, जिसके बाद पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों पर थाना प्रभारी अतुल सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर के बाद कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :