मऊ : कोरोना की पहली डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में दिखा उत्साह

मऊ जनपद में कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए चार केंद्र बनाए गए थे जिसमें जिला अस्पताल कोपागंज स्वास्थ्य केंद्र घोसी स्वास्थ्य केंद्र महिला जिला अस्पतालों में पहली डोज लेने वाले लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला।

मऊ जनपद में कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए चार केंद्र बनाए गए थे जिसमें जिला अस्पताल कोपागंज स्वास्थ्य केंद्र घोसी स्वास्थ्य केंद्र महिला जिला अस्पतालों में पहली डोज लेने वाले लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला। कोरोना की वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों में खासा जोश भी देखने को मिला। कोरोना वैक्सिनेशन की गाइड लाइन के अनुसार पंजीकरण, वेरिफिकेशन के दौर से गुजर कर स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया और टीकाकरण के बाद जब वे लोग बाहर निकले तो काफी उत्साहित भी दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें

मऊ कई स्थानों पर जिला अस्पताल ,कोपागंज सीएचसी में वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में कोरोना की पहली डोज लगवाने वाली अधीक्षक गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगने का बाद से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। साथ ही यह सुनहरा अवसर है जब कोरोना से जंग जीतने के लिए टिकाकरण किया जा रहा है और पहला टीका उनको लगा। वहीं एक और स्वास्थ्य कर्मी ने पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए इसे कोरोना से जीत के किए भारत का तगड़ा कदम बताया है।

रिपोर्ट-उमाकांत त्रिपाठी

Related Articles

Back to top button