India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13 वें खिलाडी बने Nathan Lyon
ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने ये उपलब्धि भारत के (India vs Australia) खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को हासिल किया।
साल 2011 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ल्योन अब तक 99 मैचों में 396 विकेट ले चुके हैं. वह शेन वॉर्न (708) और ग्लैन मैक्ग्रा (563) के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के नाम है. इन दोनों ने 168 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद एलन बॉर्डर (156 टेस्ट) और शेन वॉर्न (145 टेस्ट) का नाम आता है.
लायन को ऑस्ट्रेलिया दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का उत्तराधिकारी मानता है जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट लिए हैं। दिसंबर 2013 में लायन ने टेस्ट करियर का 100वां विकेट हासिल किया था
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :