लखनऊ : पहले चरण में 12 केंद्रों पर किया जाएगा कोरोना वैक्सिनेशन
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं का गहनता से सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं का गहनता से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कल दिनांक 16 जनवरी को जनपद के 12 केंद्रों CHC चिनहट, CHC माल, CHC मोहनलालगंज, बलरामपुर हॉस्पिटल, वीरांगना अवंतीबाई हॉस्पिटल, एरा मेडीकल कॉलेज, के0जी0एम0यू0, राममनोहर लोहिया, मेदान्ता हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, एस0जी0पी0जी0आई0 व टी0एस0 मिश्रा हॉस्पिटल पर वैक्सिनेशन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें
उन्होंने बताया कि सभी 12 केंद्रों पर 1-1 बूथ बनाए गए है जहां पर कुल 1200 लाभार्थियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सिनेशन की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 6 जोनल मजिस्ट्रेटों को कमान सौंपी गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था, अराजकता न फैलने पाए और वैक्सीन को सकुशल सभी केंद्रों तक पहुँचाया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐशबाग में केंद्रीय कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है। साथ ही वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए उनको सकुशल केंद्रों पर पहुचाने के लिए 21 कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए है। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 12 टीमें बनाई गई है। प्रत्येक टीम में 06 सदस्य हैं, 1 पुलिस कांस्टेबल, 1 होमगार्ड, 2 ANM, 1 आशा, 1 आंगनबाड़ी तथा सभी केंद्रों पर 1-1 ANM को रिजर्व में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 12 केंद्रों की लाइव फीड के द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। 11 केंद्रों पर वन वे कम्युनिकेशन तथा के0जी0एम0यू0 में टू वे कम्युनिकेशन होगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी केंद्रों को इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर (ICCC) से जोड़ दिया गया है। ICCC के द्वारा सभी केंद्रों से रिपोर्ट ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रों पर सकुशल वैक्सिनेशन सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी नोडल अधिकारियों की होगी। सभी नोडल अधिकारी अपने केंद्रों पर सकुशल वैक्सिनेशन सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराएंगे। वैक्सिनेशन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी।
रिपोर्ट- फैसल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :