झांसी : प्रधानमंत्री संवाद की तैयारियाँ हुईं पूरी…

झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को टीकाकरण के दौरान वर्चुअल संवाद किया जाएगा।

झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को टीकाकरण के दौरान वर्चुअल संवाद किया जाएगा। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल में 100 लोगों का कल टीकाकरण होगा इसी कार्यक्रम में किसी एक शख्स से बात करेंगे। फिलहाल अभी नाम तय नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें

झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज है यहां पर कॉल 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में कल की 16 तारीख इतिहास बन जाएगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी और झांसी में सीधे लाइव संवाद करेंगे। इसके लिए मेडिकल में हाई स्पीड नेट की व्यवस्था की गई है। तैयारियां लगभग लगभग पूर्ण हो चुकी है। प्रधानमंत्री के संवाद के कार्यक्रम के बाद से झांसी का प्रशासन तैयारियों में दिन रात एक कर रहा है। प्रधानमंत्री झांसी को और काशी को ही टॉप पर रख रहे हैं प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता के साथ तैयारियां कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस से बात करेंगे अभी यह तय नहीं हुआ।

रिपोर्ट – राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button