झाँसी: दो माह से घर से गायब स्वास्थ्य कर्मी का मिला शव ..

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिला के सैमरी गांव का एक युवक जो कि स्वास्थ्य विभाग में कंपाउंडर के पद पर नियुक्त था, लेकिन करीब 8 महीने से युवक किसी कारण सस्पेंड चल रहा था।

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिला के सैमरी गांव का एक युवक जो कि स्वास्थ्य विभाग में कंपाउंडर के पद पर नियुक्त था, लेकिन करीब 8 महीने से युवक किसी कारण सस्पेंड चल रहा था। इसी बात से दुखी होकर युवक नशा का आदि हो गया था और करीब 2 माह पहले घर से बिना बताए भाग गया था। जिसके बाद परिजनों ने उक्त युवक की काफी खोजबीन की । जो कि आज झांसी के कस्बा गुरसरांय में एक दुकान के बाहर मृत अवस्था में मिला। इसके बाद आसपास भीड़ जमा हो गयी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें

पुलिस ने पहुँचकर युवक के पास मिले थैला को खोलकर देखा गया ।जिसमे आधार कार्ड,कुछ कागजाद मिले । जिसमे युवक का नाम रामकांत पटेरिया ग्राम थोना अंकित था उसके बाद पुलिस द्वारा उक्त मृत युवक की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। परिजनों के अनुसार युवक नशे का आदी था और लगभग 2 माह से घर से गया था मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे ले मामले की छानबीन शुरू कर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button