गोवर्धन : किसान बिल को लेकर अडींग के किसानों ने किया ट्रैक्टर रैली प्रदर्शन

शुक्रवार को गोवर्धन के गाँव अडींग में भारतीय किसान यूनियन भानू के तत्वादान में अडींग के किसानों ने सरकार द्वारा लागू किये गए किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया,

शुक्रवार को गोवर्धन के गाँव अडींग में भारतीय किसान यूनियन भानू के तत्वादान में अडींग के किसानों ने सरकार द्वारा लागू किये गए किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया, वही ट्रैक्टर रैली गाँव से होकर मथुरा गोवर्धन मार्ग बाईपास पर पहुँची। यहाँ किसानों ने एकत्रित होकर किसान बिल की प्रतिलिपियों को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….

वही किसानों की रोड जाम करने की मंशा को पुलिस ने नाकाम कर दिया। मौके पर पहुँची इलाका पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर प्रदर्शन को खत्म कराया। इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह सिकरवार ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान हित में नहीं है और इनको भाकियू किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगी, वही गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा कि कृषि कानून के विरोध में चल रहा आंदोलन उनकी आजादी की लड़ाई है। यदि अब भी किसान मौन रहा तो फिर कभी भी अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा सकेगा। कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने वाला है और इसे किसी भी कीमत पर नहीं माना जाएगा।

Report- Yogesh

Related Articles

Back to top button