इमरान खान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, कर्ज नहीं चुकाने पर इस देश ने पहले प्लेन से उतारा फिर…

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कर्ज न चुका पाने की वजह से मलेशिया ने उसके एक विमान को जब्त कर लिया और उसपर सवार यात्रियों को बेइज्जत करके उतार दिया गया.

पाकिस्तान (pakistan) की आर्थिक स्थिति का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कर्ज न चुका पाने की वजह से मलेशिया ने उसके एक विमान को जब्त कर लिया और उसपर सवार यात्रियों को बेइज्जत करके उतार दिया गया. मलेशिया ने पाकिस्तान (pakistan) के एक बोइंग 777 पैसेंजर प्लेन को जब्त कर लिया. यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, क्लालालंपुर एयरपोर्ट पर घटना के वक्त विमान में यात्री सवार थे. लेकिन उन्हें पहले बेइज्जत किया गया उसके बाद उन्हें प्लेन से उतार दिया गया. इसकी जानकारी पाकिस्तान (pakistan) इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट में कहा गया है कि, मलेशिया ने पीआईए के एक एयरलाइन विमान को स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है. ये विवाद पीआईए और एक अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में चल रहा है.

बता दें कि, पाकिस्तान (pakistan) इंटरनेशनल एयरलाइंस के बेड़े में कुल 12 बोइंग 777 विमान हैं. इन विमानों को अलग-अलग कंपनियों से लीज पर लिया गया है. उन्हीं में से एक जो मलेशिया से लिया गया था उसे वहां की स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद जब्त कर लिया गया है. क्योंकि शर्त के मुताबिक पैसा नहीं चुकाया गया था.

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….

गौरतलब है कि, इससे पहले भी पाकिस्तान के खास दोस्तों में शामिल सऊदी अरब ने भी अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग लिए थे. जिसको इमरान सरकार ने चीन से कर्ज लेकर चुकाया था.

Related Articles

Back to top button