ऑलराउंडर मोईन अली हुए नए कोरोना स्ट्रेन से पॉजिटिव, श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी सूचना

श्रीलंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ पहुंचे ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (New UK Strain of Coronavirus) से पीड़ित पाए गए हैं. श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोविड- 19 का यह नया ‘वैरिएंट’ उनके देश में भी प्रवेश कर चुका है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय दो टेस्ट सीरीज के लिये श्रीलंका के दौरे पर है. स्वास्थ्य सेवाओं के उप महानिदेशक हेमंत हेराथ ने आज बताया कि अली को चार जनवरी को पॉजिटिव पाया गया था.

श्रीलंका में मार्च के मध्य से कोरोना वायरस के फैलने के बाद 50,200 मामले सामने आये हैं और 247 लोगों की मौत हो चुकी है. चार अक्टूबर के बाद से ही करीब 47,000 मामले सामने आये हैं. हेराथ ने कहा, ‘इसलिये उनका देश सख्त पृथकवास प्रक्रिया पर जोर दे रहा है.’ उन्होंने बताया कि इस 33 वर्षीय ऑलराउंडर क्रिकेटर के रूप में उनके देश में इस यूके स्ट्रेन से प्रभावित यह पहला मामला सामने आया है.

कई देशों ने ब्रिटेन के नये वैरिएंट की मौजूदगी की रिपोर्ट की है जिसमें डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button