WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट और डाटा को रखना हैं सुरक्षित तो आज ही करें ये सेटिंग

वॉट्सऐप आज दुनियाभर के 150 करोड़ यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग ऐप बन गया है। भारत में इसके 20 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स हैं। वॉट्सऐप चैटिंग, फोटो-विडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और विडियो कॉलिंग जैसे शानदार फीचर उपलब्ध कराता है।

इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन का होना जरूरी है। पर क्या कभी आपने सोचा है कि फोन खो जाने की स्थिति में आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट और डेटा को कैसे सेफ रखा जा सकता है?

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या जरूरी ऑफिशियल काम अपने फोन से या व्हाट्सऐस के जरिए करते हैं तो आपको अपने फोन में पैटर्न लॉक की जगह फिंगर प्रिंट लॉक लगाना चाहिए. इससे आपका फोन कोई दूसरा नहीं खोल पाएगा.

आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में इस ऑप्शन को चुन सकते हैं. इसके अलावा आप वॉट्सऐप में भी फिंगर प्रिंट लॉक लगा सकते हैं. आपको व्हाट्सऐप की Settings में जाकर Privacy ऑप्शन में जाकर सबसे नीचे Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा. आप इसे इनेबल कर सकते हैं. इस तरह के लॉक का फायदा ये है कि आप लोगों से अपनी पर्सनल चैट को बचा सकते हैं.

अगर आपको किसी के मैसेज पढ़ने के बाद उसे पता नहीं लगने देना तो आप व्हाट्सऐप Read Receipts के ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं. वॉट्सऐप की Settings में जाकर Account में जाएं. यहां आपको Privacy के अंदर Read Reciepts का ऑप्शन मिलेगा. आप इसे ऑफ कर दें. इससे सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने उनका वॉट्सऐप मैसेज पढ़ा है या नहीं.

Related Articles

Back to top button