राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस किसानों के समर्थन में किसान अधिकार दिवस मना रही है. ये प्रदर्शन जिला स्तर तक किया जा रहा है.
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस (congress) किसानों के समर्थन में किसान अधिकार दिवस मना रही है. ये प्रदर्शन जिला स्तर तक किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में राजभवन का घेराव करने जा रहे हजारों कांग्रेस (congress) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में राजभवन जा रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जाने से रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं दिल्ली में भी राहुल गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजभवन का घेराव कर रहे हैं.
दिल्ली में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बेरीकेड्स लगा दिए हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करने जा रहे एमएलसी दीपक सिंह और दिलप्रीत समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
कांग्रेस (congress) ने ट्वीट करके कहा है कि, किसानों के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. किसानों का दर्द ही देश का दर्द है. किसानों की तकलीफ ही देश की तकलीफ है. किसानों की आवाज ही देश की आवाज है.
यह भी पढ़ें- कृषि कानून: सरकार के साथ किसानों की बैठक शुरू, केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात…
कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी आज किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन जिला स्तर पर किया जा रहा है. दिल्ली में इसकी कमान राहुल गांधी संभाल रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :