स्वच्छता क्षेत्र में सहारनपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि….
सहारनपुर स्वच्छता के क्षेत्र में सहारनपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जिन दो जिलोें को पुनः ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया है उनमें मथुरा-वृंदावन के साथ सहारनपुर भी शामिल है।
सहारनपुर स्वच्छता के क्षेत्र में सहारनपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जिन दो जिलोें को पुनः ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया है उनमें मथुरा-वृंदावन के साथ सहारनपुर भी शामिल है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी लोगों से अधिक से अधिक फीडबैक देकर सहारनपुर को नंबर वन लाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
मेयर संजीव वालिया के दिशा निर्देशन और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के अथक प्रयासों से सहारनपुर को वर्ष 2019 में ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित कर प्रमाण पत्र जारी किया गया था। केंद्र सरकार सरकार द्वारा दूसरे वर्ष स्वतः इस प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया जाता है। इस नवीनीकरण से पूर्व केंद्र सरकार की एजेंसी ‘क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया’ गुपचुप उस शहर निरीक्षण करती है, उसी की रिपोर्ट के आधार पर इस प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया जाता है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि ओडीएफ प्लस-प्लस केवल उन जिलों को ही घोषित किया जाता है जो खुले में शौच मुक्त होने के साथ-साथ घरों व सीवर से निकलने वाले मानव अपशिष्ट का ठीक से निस्तारण कर रहे हों। उन्होंने बताया कि क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा गत दिसंबर माह में 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिन सहारनपुर के कमर्शियल एरिया, रेजीडेंशियल एरिया, ट्रांस्पोर्ट हब, वाटर बाॅडीज़, रोड एण्ड स्ट्रीट, यूरिनल, बंजर एरिया, स्लम एरिया व एसटीपी का बारीकी से निरीक्षण किया गया था, जिसमें सहारनपुर केंद्र सरकार के मानकों की कसौटी पर खरा उतरा है। उसकी के आधार पर पुनः सहारनपुर को ओडीएफ प्लस-प्लस 2020 का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में केवल दो जिलों को ही ये प्रमाणपत्र जारी किया गया है। सहारनपुर के अलावा मथुरा-वृंदावन प्रदेश का ऐसा दूसरा जिला है जिसे यह प्रमाण पत्र जारी हुआ है।
क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया ने सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में बनवाये गए सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान स्लम एरिया के दूधली व शारदानगर के शौचालयों को बेस्ट टाॅयलेट तथा आवासीय क्षेत्र में न्यू पटेल नगर, और पीर माजरा के शौचालयों तथा पब्लिक ऐरिया के नेहरु मार्किट, चिलकाना बस स्टैंड, जवाहर पार्क व राजौरी गार्डन के शौचालयों को भी बेस्ट टाॅयलेट माना है। इसके अलावा क्वालिटी काउंसिल ने अंबाला बस स्टैंड ट्रांस्पोर्ट हब, कमर्शियल एरिया के दीवानी कचहरी व मनोहरपुर को अपनी रिपोर्ट में एक्सीलेंट कहा है। काउंसिल द्वारा इनके अतिरिक्त घंटाघर, हकीकत नगर मार्ग, चंद्रनगर मार्ग, जनता रोड, खलासी लाईन, रेलवे काॅलोनी, रायवाला, शारदा नगर आदि का भी निरीक्षण किया गया था।
मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने दूसरे वर्ष प्रदेश के दो जिलों में सहारनपुर को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर निगम की ये उपलब्धि जनता के सहयोग से ही हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर के लोग अपने शहर के लिए दो मिनट का समय निकालकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए भी अपना फीडबैक देंगे तो देश में सहारनपुर की नंबर वन तक पहुंचने की मंजिल आसान हो जायेगी।
रिपोर्ट-राहुल भारद्वाज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :