81 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में 16 जनवरी से 81 केंद्रों पर वैक्सीन का कार्य शुरू होगा और हर सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएंगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में 16 जनवरी से 81 केंद्रों पर वैक्सीन का कार्य शुरू होगा और हर सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएंगी जबकि बुधवार एवं शुक्रवार को पहले से ही दूसरी बीमारियों के लिए नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जाती हैं, जो जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
केजरीवाल ने अपने आवास पर आज कोविड वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए दो लाख 40 हजार स्वास्थ्यकर्मी अभी तक पंजीकरण करा चुके हैं। दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से अभी दो लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली है, जो एक लाख 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त होगी। एक केंद्र पर एक दिन में करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी और पूरी दिल्ली में 81 केंद्रों पर प्रतिदिन 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :