कड़ी सुरक्षा और सख्त कोविड प्रोटोकॉल के बीच महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव
कड़ी सुरक्षा तथा सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के बीच महाराष्ट्र के 34 जिलों में 14,234 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गत वर्ष दिसंबर में चुनाव की तिथि की घोषणा की थी।
Panchayat elections: कड़ी सुरक्षा तथा सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के बीच महाराष्ट्र के 34 जिलों में 14,234 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गत वर्ष दिसंबर में चुनाव की तिथि की घोषणा की थी।
सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ तथा शाम को साढ़े पांच बजे समाप्त होगा
इसके बाद तत्काल प्रभाव से राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ तथा शाम को साढ़े पांच बजे समाप्त होगा।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
20,000 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं
वहीं राज्य के गढ़चिरौली तथा गोंदिया जिले के चार तहसीलों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक वोट डाल पाएंगे। सूत्रों के अनुसार राज्य में 20,000 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
राज्य में 27,920 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें से 14,234 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। नतीजे 18 जनवरी को घोषित होंगे। शेष 1,566 ग्राम पंचायतों पर 31 मार्च को मतदान होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :